राजस्थान कबड्डी लीग (आरकेएल) के सीजन-1 के बाद सीजन-2 आगामी जून 2021 में होने जा रहा है। इसके लिए 13 फरवरी से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ट्रायल्स शुरू होने जा रहे हैं। राजस्थान कबड्डी लीग के फाउंडर व सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि 13 फरवरी को टोंक के अंबेडकर स्टेडियम में लीग के लिए ट्रायल्स होंगे। उन्होंने कहा कि आरकेएल प्रदेश के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर खेलने का सुनहरा मौका है। गांव की मिट्टी से जुड़ा यह खेल अब सफल कॅरियर बन चुका है, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा मंच साबित हो रहा है। चौधरी ने बताया कि जयपुर में होने वाली आरकेएल सीजन-2 लीग में इस साल कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार सीजन-1 की 8 से दो टीमें ज्यादा हैं। सीजन-2 में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को बेस प्राइस 10 हजार रुपए रखा है। लीग का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की पहचान करना, उन्हें प्रशिक्षित करना और कबड्डी को पेशेवर रूप से अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थान दिलाना है।
राजस्थान कबड्डी लीग सीजन 2 के ट्रायल्स कल से
by Super_Admin | Feb 24, 2022 | Season 2, Season 2 Trials | 0 comments