राजस्थान के खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। 21 से 30 सितंबर तक कबड्डी सीजन 2 का आयोजन होगा। जिसके तहत जयपुर के सीतापुरा स्टूडियोज में 10 दिन के टूर्नामेंट में प्रदेश की 8 टीमें 32 मैच खेलेगी। इस दौरान खिलाड़ियों को चीयर-अप करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया समेत कई सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे। इस दौरान फ्री में मैच देखने के लिए खेलप्रेमी insider.com और इवेंटब्राइट डॉट कॉम से फ्री पास बुक कर सकते हैं।
रियल कबड्डी लीग सीजन 2 के सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि इस बार लीग में राजस्थान के शानदार 100 खिलाड़ी शामिल होंगे। जो आठ अलग-अलग टीमों से खेलेंगे। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ पहलवान संग्राम सिंह 21 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। वहीं 30 सितंबर को फाइनल मुकाबले में एक्टर रणविजय सिंह और पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा शामिल होंगी। इसके साथ ही राजस्थानी सिंगर स्वरूप खान, मिमिकरी आर्टिस्ट श्याम रंगीला और कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा भी लीग मैचे के दौरान परफॉर्म करेंगी।
लीग के डायरेक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि इस बार खिलाड़ियों को कुल 32 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें विजेता टीम को 11 लाख, उपविजेता टीम को पांच लाख और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही हर मैच के मैन ऑफ द मैच को 5000 जबकि मैन ऑफ द सीरीज को रॉयल इनफील्ड बाइक और बेस्ट रेडर और डिफेंडर को इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी।