जयपुर (jaipur), 17 सितंबर . रियल कबड्डी लीग का आगाज 21 सितंबर से 30 सितंबर तक जयपुर (jaipur) में सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज में होने जा है. सीजन दो को केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है. इस लीग का लाइव प्रसारण जिओ टीवी व स्पोर्ट्स टाइगर और यूट्यूब पर किया जाएगा.
आरकेएल के सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि इस सीजन में आठ टीमें भाग ले रही है. जिसमें जयपुर (jaipur) जगुआर्स, मेवाड़ मॉन्क्स, बीकाना राइडर्स, जोधाणा वॉरियर्स, अरावली ईगल्स, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स और सिंह सूरमा. दस दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे. खेल के साथ साथ उच्च स्तर का मनोरंजन और बॉलीवुड (Bollywood) सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे.
डायरेक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन दो में बॉलीवुड (Bollywood) और खेल से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होकर लीग की शान में चार चार चांद लगाएंगी. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नेहा धूपिया और भारत के मशहूर पहलवान, मोटिवेशन स्पीकर और हेल्थ गुरु संग्राम सिंह शामिल होकर लीग का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. फाइनल मुकाबले के दिन 30 सितंबर को एमटीवी स्टार और सेलिब्रिटी आइकन रणविजय सिंह और पंजाबी गायक सुनंदा शर्मा अपना परफॉर्म देंगे.